पुदीना का पेस्ट पिम्पल हटाने के लिए

पुदीना का पेस्ट पिम्पल हटाने के लिए : How to Remove Pimples Naturally in Hindi


पुदीना का पेस्ट पिम्पल हटाने के लिए : How to Remove Pimples Naturally in Hindi
नीम और तुलसी की भांति पुदीना भी कील मुहांसो को दूर करने की कारगर औषधि है . पुदीने में मौजूद मेंथोल त्वचा को स्वस्थ बनाता है और कील मुहांसो को दूर भगाता है . पुदीना का ठंडा ताशिर मुंहासे से उत्पन्न दर्द में छुटकारा दिलाता हैं .

कब करे इस्तेमाल ? - अगर किसी को गन्दगी और धुल से मुंहासे हो रहे हो , अगर मुंहासे बड़े हो गए हो, पक गए हो और दर्द दे रहे हो तो ये उपाय फ़ायदेमंद होगा.

पुदीना से पिम्पल हटाने के लिए उपाय -

  • पुदीना की कुछ पत्तियां लेकर उसमे थोड़ा सा गरम पानी डालकर पीस ले .
  • पेस्ट को चेहरे पर 30 मिनट तक रखना है.
  • इस पेस्ट को 30 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दे और फिर ठंडे पानी से इसे धो दे .
  • अब इस पेस्ट को 2-3 हफ्तों तक चेहरे पर लगाए .
  • पुदीना दर्द में छुटकारा दिला कर बढ़ रहे मुहांसों की रोकथाम करेगा . पुदीना का मेंथोल चेहरे में ताज़गी लायेगा .


No comments:

Powered by Blogger.