खीरे का पेस्ट चेहरे के दाग धब्बे हटाने के लिए
खीरे का पेस्ट चेहरे के दाग धब्बे हटाने के लिए
कब करे इस्तेमाल ? - अगर मुंहासे की समस्या शुरू हो रही हो या धीरे धीरे बढ़ रही हो हो गयी हो तो ये उपाय फ़ायदेमंद होगा.
मुंहासे की समस्या को दूर करने के लिए उपाय -How to Get Rid of Pimples Fast
- खीरे को पीसकर पेस्ट बना ले.
- इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर आधे घण्टे तक सूखने दे .
- सूखने पर ठंडे पानी से छींटे मारकर चेहरे को धो लें .
- ऐसा करने से चेहरे से कील मुँहासे साफ़ होने लगेंगे और चेहरा निखर भी जायेगा .
- ऐसा हफ्ते में दो बार करे .
- खीरे में बहुत मात्रा में पानी होता हैं , ये कील मुंहासे से उत्पन्न दर्द में छुटकारा देता हैं . चेहरे को तारो ताज़ा करता हैं .
- खीरे का पेस्ट रोम छिद्रों में जमे गन्दगी और प्रदुषण के कणों को बहार खींच लेता हैं .

No comments: