गुलाब की पंखुडियों का पेस्ट मुहासे हटाने के लिए
गुलाब की सुखी पंखुडियों का पेस्ट एक ओर मुंहासे की रोकथाम करता हैं वहीँ मुंहासे से उपजे दर्द में सहायक होता हैं .
कब करे इस्तेमाल ? - मुंहासे से चेहरे पर आ गए दाग को दूर करने में ये उपाय फ़ायदेमंद हैं.
मुहासे हटाने के लिए उपाय -
- गुलाब की पंखुडियों को तोड़ कर सुखा ले .
- सुखी पंखुड़ियों में थोड़ा सा पानी डालकर महीन पीस ले .
- इस पेस्ट को 30 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दे और फिर ठंडे पानी से इसे धो दे .
- अब इस पेस्ट को 2-3 हफ्तों तक चेहरे पर लगाए .
- मुंहासे के कारण आ रहे दाग कम होकर ख़त्म हो जायेंगे .

No comments: