टाइगर ज़िंदा है का टीज़र हुआ रिलीज़, सलमान के फैन्स हुए खुश

टाइगर ज़िंदा है का टीज़र हुआ रिलीज़, सलमान के फैन्स हुए खुश


इस वक़्त बॉलीवुड में सिर्फ एक ही शोर है टाइगर ज़िंदा है। फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है और अब पूरी टीम एडिटिंग और ट्रेलर के काम पर लग गयी है। जहाँ डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर आये दिन सोशल मीडिया पर एक नयी फोटो और वीडियो दाल कर इसका प्रमोशन कर रहे हैं तो वहीँ दूसरी तरफ सलमान कटरीना भी अब फिल्म के प्रमोशन के लिए तैयार हैं। सलमान के फैन्स को इंतज़ार है ट्रेलर के रिलीज़ होने का तो वहीं यश राज म्यूजिक ने एक छोटा सा टीज़र रिलीज़ किया।

यश राज म्यूजिक

हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर ने एक टीज़र डाला था जो की एक थीम म्यूजिक टीज़र था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। हालांकि वो वीडियो ट्विटर पर डाली गई थी जो की बिलकुल ब्लेंक थी। लेकिन आज यश राज म्यूजिक दुआरा ऑफिशली यह थीम टीज़र रिलीज़ किया गया है। आप भी देखें नीचे दी गयी फिल्म का थीम टीज़र लोंगों को काफी पसंद आया हैं तो वहीं कुछ लोगों ने बताया है कि यह म्यूजिक हॉलीवुड फिल्म मिशन इम्पॉसिबल का कॉपी है। तो वहीं कई लोगो ने कहा है कि म्यूजिक पिछली फिल्म एक था टाइगर के थीम म्यूजिक का अपग्रेडेड वेर्सन है। अब माना जा रहा है कि फिल्म का टीज़र भी जल्द रिलीज़ किया जायेगा और इस वक़्त सबको सलमान की एक्शन ब्लॉकबस्टर टाइगर ज़िंदा है के असली टीज़र का इंतज़ार है।

Powered by Blogger.