चंदन, मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का फेस पैक मुहासो के लिए
चंदन, मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का फेस पैक मुहासो के लिए : How to Get rid of Pimples fast
कब करे इस्तेमाल ? - अगर किसी को ज्यादा मुंहासे हो गए हो तो ये उपाय फ़ायदेमंद होगा.
जल्दी से मुहासे हटाने के लिए उपाय -Home Remedies for Acne
- चेहरे को गुलाब जल से धो ले .
- उस पर चंदन पाऊडर, मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का पेस्ट फेस पैक जैसा बनाकर लगा ले .
- इसे 30 मिनट के लिए सूखने दे .
- चहरे को फिर ठंडे पानी से इसे धो ले .
- चहरे को गुलाब जल से पोंछ ले .
- मुल्तानी मिटटी और चंदन का फसपैक आपके चेहरे में नहीं चमक और खिंचाव लायेगा , साथ ही डेड सेल को हटाकर रोम छिद्र को खोल देगा .

No comments: