नीम का पेस्ट मुहासे हटाने के लिए
नीम का पेस्ट मुहासे हटाने के लिए Beauty Tips For Face in Hindi Pimple
How to Get rid of Acne : नीम के चमत्कारिक औषधीय गुणों को कौन नहीं जानता . ये एक नेचुरल एंटी बायोटिक हैं .
कब करे इस्तेमाल ? - अगर किसी को गन्दगी और धुल से मुंहासे हो रहे हो , अगर मुंहासे बड़े हो गए हो और ठीक नहीं हो रहे हो, मुंहासे पक गए हो तो ये उपाय फ़ायदेमंद होगा.
काले दाग मिटाने के उपाय : How to Get rid of Pimples
- नीम की कुछ पत्तियां लेकर उसमे थोड़ा सा गरम पानी डालकर उसका पेस्ट बना ले.
- पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट तक रखना है.
- इस पेस्ट को 10 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दे और फिर ठंडे पानी से इसे धो दे.
- चहरे को गुलाब जल से पोंछ ले.
- अब इस पेस्ट को लगातार 2 हफ्तों तक चेहरे पर लगाए.
- नीम की पत्तियां कील मुहासो और त्वचा की हर समस्या को दूर करने में काफी कारगर नुस्खा है. ये मुंहासे में आ गए कीटाणुओं को नष्ट करता हैं . त्वचा की तमाम कोशिकाओ को स्वस्थ बनाता हैं.
- यदि मुंहासे नहीं भी हो तो नीम की पत्तियों का पेस्ट आपके चहेरे के लिए बहुत लाभकारी हैं.

No comments: