नीम का पेस्ट मुहासे हटाने के लिए

नीम का पेस्ट मुहासे हटाने के लिए  Beauty Tips For Face in Hindi Pimple 

नीम का पेस्ट मुहासे हटाने के लिए  Beauty Tips For Face in Hindi Pimple

How to Get rid of Acne : नीम के चमत्कारिक औषधीय गुणों को कौन नहीं जानता . ये एक नेचुरल एंटी बायोटिक हैं .

कब करे इस्तेमाल ? - अगर किसी को गन्दगी और धुल से मुंहासे हो रहे हो , अगर मुंहासे बड़े हो गए हो और ठीक नहीं हो रहे हो, मुंहासे पक गए हो तो ये उपाय फ़ायदेमंद होगा.


काले दाग मिटाने के उपाय : How to Get rid of Pimples

  1. नीम की कुछ पत्तियां लेकर उसमे थोड़ा सा गरम पानी डालकर उसका पेस्ट बना ले.
  2. पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट तक रखना है.
  3. इस पेस्ट को 10 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दे और फिर ठंडे पानी से इसे धो दे.
  4. चहरे को गुलाब जल से पोंछ ले.
  5. अब इस पेस्ट को लगातार 2 हफ्तों तक चेहरे पर लगाए.
  6. नीम की पत्तियां कील मुहासो और त्वचा की हर समस्या को दूर करने में काफी कारगर नुस्खा है. ये मुंहासे में आ गए कीटाणुओं को नष्ट करता हैं . त्वचा की तमाम कोशिकाओ को स्वस्थ बनाता हैं. 
  7. यदि मुंहासे नहीं भी हो तो नीम की पत्तियों का पेस्ट आपके चहेरे के लिए बहुत लाभकारी हैं.

No comments:

Powered by Blogger.