मुंहासे के निशान दाग धब्बे मिटाने के घरेलू उपाय
दाग हटाने का उपाय अगर बार बार निकलने वाले मुंहासे से चेहरे पर दाग और निशान पड़ गए हो तो नीचे दिए गए नुश्खे गड्ढो को भरने में सहायक होंगे .
- दाग और गड्ढो पर चन्दन , मुल्तानी मिटटी का लेप लगाये.
- एलोवेरा का पेस्ट लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दे .
- जायफल को पानी में घीस ले और उसका लेप दाग वाले स्थान पर लगाये . ऐसा करने से धीरे धीरे दाग कम होने लगते हैं .
- गुलाब की सुखी पंखुडियों का पेस्ट भी गड्ढो को भरने में सहायक होता हैं .

No comments: