मुंहासे के निशान दाग धब्बे मिटाने के घरेलू उपाय

मुंहासे के निशान चेहरे के दाग धब्बे मिटाने के घरेलू उपाय

beauty tips for face in hindi pimple

दाग हटाने का उपाय अगर बार बार निकलने वाले मुंहासे से चेहरे पर दाग और निशान पड़ गए हो तो नीचे दिए गए नुश्खे गड्ढो को भरने में सहायक होंगे .

  • दाग और गड्ढो पर चन्दन , मुल्तानी मिटटी का लेप लगाये.
  • एलोवेरा का पेस्ट लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दे .
  • जायफल को पानी में घीस ले और उसका लेप दाग वाले स्थान पर लगाये . ऐसा करने से धीरे धीरे दाग कम होने लगते हैं .
  • गुलाब की सुखी पंखुडियों का पेस्ट भी गड्ढो को भरने में सहायक होता हैं .

No comments:

Powered by Blogger.