क्या भूत प्रेत होते है?
क्या भूत प्रेत होते है भूत होते हैं या नहीं ?
संक्षेप में उत्तर - अभी तक किसी भी भूत प्रेत की मौजूदगी को वैज्ञानिक रूप से पुष्टि नहीं हुयी हैं . लेकिन इनके होने की संभावना से कभी इंकार भी नहीं किया गया है . जबतक ये वैज्ञानिक रूप से सिद्ध नहीं हो जाता की परालौकिक शक्तिया नहीं होती हैं इस शंका का कोई समाधान नहीं हो सकता .
भूत होते हैं या नहीं
सोचने वाली बात - दुनिया में कई विभिन्न तरह की संस्कृतियाँ और समाज हैं . कई तरह के धर्म और समुदाय हैं , लेकिन सभी में परालौकिक शक्तियों पर विश्वास दिखाया गया हैं . यहाँ तक की दुनिया से पूरी तरह अलग थलग पड़े आदिवासी जनजातियों में भी परालौकिक शक्तियों के बारे में कुछ ना कुछ मान्यता हैं .
ऐसा हो सकता हैं की ये मानव के विकास क्रम का हिस्सा हो और हमारे दिमाग में कोई खास स्थान रखता हो . मानव के कमज़ोर प्राणी हैं और ये ज्यादातर गुफाओ और कंदराओ में छिप कर रहते थे , ये झूंड में छोटा मोटा शिकार करते थे या दुसरे जानवरों द्वारा शिकार किये जानवरों के अवशेषों पर गुज़ारा करते थे .
भूत होते हैं या नहीं मानव को अन्य जंगली जानवरों से खतरा था और डर के रहना और चौकन्ना रहना मानव के जीवन का हिस्सा था . भूत प्रेत का डर या किसी अनजान डर इसी क्रम में मानव के जीवन का हिस्सा बन गया . एक और कारण ये भी हैं की मानव एक जिज्ञासु जीव हैं, अपने आस पास होने वाली हर घटना को ये समझना चाहता हैं , लेकिन आप पास घटित हो रही तमाम घटनाए जब मानव के समझ के परे होती तो वो इसे परालौकिक या दैवीय घटना कहता .
यहाँ तक की किसी पुरानी सभ्यता में लोग हर रोज़ हो रहे सूर्यास्त को दैविक प्रकोप मानकर जानवरों का बलि देते थे . उनको लगता था की अगर वो बलि देना बंद कर देंगे तो सूर्योदय होना बंद हो जायेगा .
अब हम वैज्ञानिक युग में रहते हैं और भूत प्रेत पर विश्वास करना अब अन्धविश्वास माना जाता हैं . भूत प्रेत अगर होते भी हो तो वो वैसे नहीं होंगे जैसा हम किम्बदंतियो में सुनते हैं . भूत प्रेत का होना कभी भी सिद्ध नहीं हो पाया हैं . इस लिए हम ये कह सकते हैं की भूत प्रेत नहीं होते हैं .

No comments: