क्या हीरा चाटने से आदमी की मौत हो जाती है?

क्या हीरा चाटने से आदमी की मौत हो जाती है? Full Information on Diamonds 


क्या हीरा चाटने से आदमी की मौत हो जाती है? Full Information on Diamonds


फिल्मो में हमने देखा है की है की अभिनेता हीरा चाट के आत्महत्या कर लेता हैं . क्या हीरा चाटने से कोई मर सकता हैं ? इसका संक्षेप में उत्तर हैं - नहीं ! हाँ अगर हीरे को जहर में डुबाया गया हो तो अलग बात हैं , ऐसी स्थिति में तो कोई भी वस्तु मौत का कारण बन सकती हैं . 

तो ऐसी भ्रांति क्यू बनी ? इस विषय में कोई जानकारी नहीं हैं , हो सकता हैं की किसी राजा या बादशाह के पास ऐसा कोई हीरा रहा हो जो जहर से बुझा हो और कोई अगर उसे चाट ले या उसे जबरदस्ती चटा दिया जाये तो उस व्यक्ति की मौत हो जाती हो . 

Information on Diamonds  हीरे की अद्भुत जानकारी 

हीरा कार्बन से बना होता हैं , उसी कार्बन से कोयला भी बना होता हैं . हीरा में कार्बन की आन्तरिक संरचना ऐसी होती है की ये रौशनी को खास तरह से मोड़ सकता हैं और इसलिए हीरा चमकीला नज़र आता है, इसी संरचना से उसे उसकी मजबूती भी मिलती हैं . हीरा सिर्फ इसलिए बहुमूल्य नहीं हैं क्योंकि ये खुबसूरत दिखता हैं , बल्कि इसलिए भी क्योंकि ये बहुत मज़बूत होता हैं और जल्दी नष्ट नहीं किया जा सकता. 

हीरा इतना कठोर होता हैं की सिर्फ एक हीरा ही हीरे के सतह पर निशान लगा सकता हैं . पृथ्वी पर पाए जाने वाले सभी हीरे कम से कम एक दो अरब साल पुराने हैं . 
एक और ट्रिविया - १४०० इसवी तक सिर्फ भारत में ही हीरा खोजा गया था , बाद में ये दुनिया के कई देशों में खोजा गया .


No comments:

Powered by Blogger.