इस साल का सबसे बड़ा धमाका क्रिसमस की ये धमाकेदार 3 फिल्में कर सकती है

इस साल का सबसे बड़ा धमाका क्रिसमस की ये धमाकेदार 3 फिल्में कर सकती है

Tiger Zinda Hai : Salman Khan | Katrina Kaif

सलमान और कैटरीना की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाका करने वाले है। फिल्म 22 दिसम्बर को रिलीज हो रही है। ये एक बड़े बजट की फिल्म है। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास ने किया है। इस फिल्म मे सलमान के साथ कैटरीना कैफ भी एक्शन करते हुये नजर आने वाली है।

Sketch : Chiyaan Vikram, Tamannaah 


स्केच- साउथ के सुपरस्टार विक्रम की स्केच फिल्म क्रिसमस पर वर्ल्डवाइड रिलीज हो रही है। विक्रम के साथ इस फिल्म मे तमन्ना भाटिया नजर आने वाली है। फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज किया जा चुका है। इस फिल्म को तमिल मे रिलीज किया जा रहा है।

Jumanji: Welcome to the Jungle

 इस फिल्म मे ड्रवेन जॉनसन, करेन गिलान, केविन हार्ट, जैक ब्लैक और मैडिसन इसेमैन नजर आने वाले है। ये एक हॉलीवुड की फैंटसी एक्शन फिल्म है। इस फिल्म को इंग्लिश, तमिल, तेलगु और हिंदी मे रिलीज किया जा रहा है। ये एक जंगल की फिल्म है। ये फिल्म 29 दिसम्बर को रिलीज होने वाली है।

No comments:

Powered by Blogger.