शाओमी ने किया लॉन्च अपना सबसे तेज़ फ़ोन Mi MIX 2

Mi MIX 2  Mi MIX 2,mi mix 2 full specification and price in india

शाओमी ने किया लॉन्च अपना सबसे तेज़ फ़ोन , Mi MIX 2  Mi MIX 2,mi mix 2 full specification and price in india

शाओमी द्वारा पिछले सप्ताह की गयी घोषणा के अनुसार आज Mi MIX 2 भारत में एक इवेंट द्वारा लांच किया गया है | Mi MIX 2 जो कि बेज़ेल लेस डिस्प्ले के साथ आता है, केवल फ्लिपकार्ट पर 35,999 की कीमत पर 17 अक्टूबर से उपलब्ध होगा | इसके अतिरिक्त आप इसे कंपनी के ऑनलाइन पोर्टल मी.कॉम और ऑफलाइन स्टोर मी होम पर नवम्बर के पहले सप्ताह से भी प्राप्त कर सकते है | इन सभी जगहों पर Mi MIX 2 0 प्रतिशत ईएमआई ऑफर के साथ भी उपलब्ध है |

Mi MIX 2 जो पिछले महीने 11 तारीख़ को चीन में लांच हुआ था, 5.99 इंच की फुल HD+ 18:9 रेश्यो की डिस्प्ले के साथ आएगा | ये 2.45 GHz ओक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 10nm प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा और साथ ही इसमें अड्रेनो 540 जीपीयू और 6GB की रैम भी निहित है | Mi MIX 2 में 12 MP का रियर कैमरा मौजूद होगा जिसमें ड्यूल टोन एलईडी फ़्लैश लाइट, सोनी IMX386 सेंसर, f/2.0 अपर्चर और 4K विडियो रिकॉर्डिंग जैसी विशेषताएं शामिल हैं | इसका सेल्फी कैमरा 5 MP का होगा जो फेसिअल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी और फुल HD विडियो रिकॉर्डिंग की क्षमता के साथ आएगा |

mi mix 2 price in india flipkart

यह स्मार्टफोन MIUI 9 सॉफ्टवेयर पर चलेगा जो एंड्राइड 7.1 नौगट पर आधारित है, साथ ही इसमें आपके सम्पूर्ण डाटा की सुरक्षा हेतु फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है जो रियर कैमरा के ठीक नीचे है | यह ड्यूल सिम बेस्ड फोन 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ भारत में आएगा, लेकिन इसमें माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है | Mi MIX 2 में 3400mAh की बैटरी है, जो क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ आती है | इसके कनेक्टिविटी विकल्प हैं: 4G LTE, 3G / HSPA+, EDGE / GPRS, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस + ग्लोनास, एनएफसी, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक

No comments:

Powered by Blogger.