Google का सबसे अच्छा Antivirus जो हर किसी के स्मार्टफोन होना चाहिए

ये है GOOGLE का सबसे अच्छा Antivirus जो हर किसी के स्मार्टफोन में होना जरूरी हैं


Google Play Protect APK GOOGLE PLAY SERVICES

android mobile के  वायरस की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए प्ले स्टोर पर ढ़ेरो सारी एप्लीकेशन मौजूद हैं. इन वायरस से भरे एप्पलीकेशन को मद्दे नजर रखते हुए प्ले स्टोर पर एक ऐसी एप्पलीकेशन मौजूद हैं जिसकी मदद से वायरस जैसी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है.इस एप्पलीकेशन को गूगल कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया है इसका नाम गूगल प्ले प्रोटेक्ट अप्प है।

Google Play Protect APK ➡                       dwonload kare

आपको बता दे कि इस एप्पलीकेशन की मदद से आपका डिवाइस को वायरस से मुक्ति मिल जाएगी। यह ऐप आपके फोन की प्राइवेसी को सुरक्षित रखेगा यदि आप इस ऐप की मौजूदगी में यदि आप कोई एप्लीकेशन प्ले स्टोर से डौनलोडे करते हैं तो वो उसे इन्सटालेशन के समय इसे पूरी तरह से फिल्टर करेगा और फिर उसके बाद डिवाइस में इनस्टॉल करेगा। इससे आपका फ़ोन मालवेर्स के खतरे से बचा रहेगा.

No comments:

Powered by Blogger.