सैमसंग ने लॉन्च किया बजट टेबलेट galaxy tab a review india
सैमसंग ने लॉन्च किया बजट टेबलेट samsung tab A specification price in india
सैमसंग ने आज अपना नया टेबलेट Galaxy Tab A 8.0 (2017) भारत में 17,999 रूपए की कीमत पर लांच किया | आप इस टेबलेट को कंपनी के ऑनलाइन स्टोर ‘सैमसंग इंडिया शॉप ऑनलाइन’ और अन्य बड़े रिटेलर्स द्वारा सम्पूर्ण भारत में प्राप्त कर सकते हैं | कंपनी के अनुसार यदि आप इस टेबलेट को लांच के एक महीने के भीतर खरीद लेते हैं तो आरंभिक एक साल में किसी भी कारणवश स्क्रीन टूटने पर मात्र 990 रूपए में आप स्क्रीन रिप्लेसमेंट के हकदार होंगे |galaxy tab a review india
Galaxy Tab A 8.0 (2017) मेटल से बना टेबलेट है जो एंड्राइड 7.1 नौगट सॉफ्टवेयर पर चलता है जिसमें 5000 mAh की बड़ी बैटरी है जो आपको सिंगल चार्ज में 14 घंटे का विडियो प्लेबैक देती है | वौइस् कालिंग की क्षमता के साथ आने वाले इस टेबलेट में 8 इंच की WXGA TFT डिस्प्ले है और ये टेबलेट 1.4 GHz क्वाड कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है, साथ ही अड्रेनो 308 जीपीयू भी इसमें दिया गया है | Galaxy Tab A 8.0 (2017) में 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल मेमोरी है | इसमें दिया गया माइक्रो एसडी कार्ड 256GB तक का मेमोरी कार्ड स्वीकार करता है |

No comments: