तारे टिमटिमाते क्यों हैं?

तारे टिमटिमाते क्यों हैं why do stars twinkle in hindi ?

तारे टिमटिमाते क्यों हैं why do stars twinkle in hindi

Why Stars Twinkle in Hindi : छोटे से दिखने वाले तारे वास्तव में बहुत ही बड़े आकर के होते हैं . इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता हैं की सूरज भी एक तारा हैं और इसकी गिनती छोटे तारों में होती हैं , तारे सिर्फ बड़े नहीं बहुत बहुत दूर भी हैं . ये हमसे इतनी दूर हैं की उनसे चली रोशनी हमतक कई हजारों लाखों सालो बाद हम तक पहुचती हैं .
तारे वास्तव में टिमटिमाते नहीं हैं , ये सूरज की तरह गर्म और चमकीले होते हैं लेकिन जब तारे से चली रौशनी पृथ्वी के वातावरण के संपर्क में आती हैं तो वातावरण में मौजूद गैस , वाष्प , गन्दगी , धुल आदि उसके रास्ते में अवरोध पैदा करती हैं , इसके कारण किरणों का परावर्तन होता हैं और हमें ऐसा लगता हैं की तारा टिमटिमा रहा हैं .
बोनस प्रश्न - तारे का टूटना क्या हैं ? वैसे तारो की एक उम्र होती हैं और उसकी जन्म और मृत्यु भी होती हैं लेकिन जिस आकाशीय घटना को हम तारे का टूटना कहते हैं वो वास्तव में किसी उल्का पिंड का पृथ्वी के वतावरण में प्रवेश करने से जल के राख होने के कारण होता हैं . वास्तव में पृथ्वी के पास से गुजरने वाले उल्कापिंड , ग्रुत्वकर्षण से पृथ्वी के कक्षा में प्रवेश करते हैं लेकिन वातावरण के संपर्क में आते ही तेज़ घर्षण से आग के गोले में तब्दील हो जाते हैं . ऐसा उल्कापात हमें तारे टूटने जैसा दिखाई पड़ता हैं .

No comments:

Powered by Blogger.