चींटियाँ पंक्ति बनाकर क्यों चलती हैं?

चींटियाँ पंक्ति बनाकर क्यों चलती हैं चींटी के बारे में जानकारी

चींटियाँ पंक्ति बनाकर क्यों चलती हैं चींटी के बारे में जानकारी

चींटियाँ पंक्ति बनाकर क्यों चलती हैं 

चींटी एक सामाजिक प्राणी हैं , ये समूह में कॉलोनी बनाकर रहती हैं और संगठित रूप से काम करती है. भोजन के तलाश में इन्हें अपने आकार के अनुसार काफ़ी दूरी तय करनी पड़ती हैं . ये बहुत मुमकिन हैं की वे रास्ता भटक जाए और अपने आवास पर ना पहुच पाए . इस समस्या से निपटने के लिए चीटियाँ अपने शरीर से निकलने वाले महक जिसे फेरोमोंस कहते है का प्रयोग करती हैं . आगे जाने वाली चींटी ये महक छोडती जाती हैं और पीछे की चीटियाँ उसी का अनुशरण करती हैं , साथ ही साथ महक को भी तेज़ करती जाती हैं . 


बोनस जानकारी - चीटियों के लिए खाने योग्य वस्तु का पता कैसे चलता हैं और कैसे वो अचानक एकत्रित हो जाती हैं ? गश्त लगाती चींटी को जैसे ही किसी स्वादिष्ट भोजन का संकेत मिलता हैं वो अपने शरीर से ज्यादा मात्र में फेरोमोंस निकालने लगती हैं , ठीक वैसे ही जैसे स्वादिष्ट खाने को देखकर हमारे मुंह में पानी आ जाता हैं. फेरोमोंस की महक से आस पास की चीटियाँ महक की दिशा में बढती हैं साथ ही साथ अपने शरीर से भी फेरोमोंस को निकालने लगती हैं . ये पूरी प्रक्रिया सिग्नल सिस्टम का काम करती हैं और आस पास के सभी चीटियों को आकर्षित करती हैं .
बोनस प्रयोग - अगली बार जब आप चीटियों की पंक्ति देखे तो उस पंक्ति के ऊपर किसी खाली स्थान पर अपनी उंगली से कट लगा दे, आप देखेंगे की अगली आने वाली चींटी ठीक कट लगाये स्थान पर भटकने लगेगी. लेकिन जल्द ही वो रास्ता ढूंढ लेगी . इस प्रयोग के दौरान याद रहे की आप किसी चींटी को नुकसान ना पहुचाये.


No comments:

Powered by Blogger.