अब नहीं फटेंगे मोबाइल बैट्री के अंदर होंगे नैनो हीरे, जानिए नैनो डायमंड टेक के बारे में
अब नहीं फटेंगे मोबाइल बैट्री के अंदर होंगे नैनो हीरे, जानिए नैनो डायमंड टेक के बारे में
पर वैज्ञानिकों ने इस समस्या का हल निकाल लिया है, शोधकर्ताओं के मुताबिक हीरे के 10,000 गुना छोटे टुकड़ों की मदद से लिथियम बैट्री में आग लगना रोका जा सकता है। दरअसल इसके पीछे विज्ञान यह है कि बहुत छोटे नैनो हीरे इलेक्ट्रोकेमिकल की मात्रा को कम करता है, जिससे लिथियम की बैट्री के अंदर शार्ट सर्किट नहीं होता और बिस्फोट की संभावना लगभग न के बराबर हो जाती है ।
