अब नहीं फटेंगे मोबाइल बैट्री के अंदर होंगे नैनो हीरे, जानिए नैनो डायमंड टेक के बारे में

अब नहीं फटेंगे मोबाइल बैट्री के अंदर होंगे नैनो हीरे, जानिए नैनो डायमंड टेक के बारे में

अब नहीं फटेंगे मोबाइल बैट्री के अंदर होंगे नैनो हीरे, जानिए नैनो डायमंड टेक के बारे में

लगभग हर किसी के पास आज के समय मे स्मार्टफोन है, और हम आए दिन ऐसी घटनाएं सुनते हैं जिनमे फोन की बैट्री में बिस्फोट हो जाता है। इस समस्या की वजह है कि लोग फोन में अनगिनत एप्स इंस्टॉल कर लेते हैं, गलत तरीके से फोन चार्ज करने की वजह से बैट्री पर दबाब बनता है और वो फट जाती है।

पर वैज्ञानिकों ने इस समस्या का हल निकाल लिया है, शोधकर्ताओं के मुताबिक हीरे के 10,000 गुना छोटे टुकड़ों की मदद से लिथियम बैट्री में आग लगना रोका जा सकता है। दरअसल इसके पीछे विज्ञान यह है कि बहुत छोटे नैनो हीरे इलेक्ट्रोकेमिकल की मात्रा को कम करता है, जिससे लिथियम की बैट्री के अंदर शार्ट सर्किट नहीं होता और बिस्फोट की संभावना लगभग न के बराबर हो जाती है ।

Powered by Blogger.