मोबाइल में लगने वाली ग्लास की कीमत कितनी है, इस पोस्ट को जरूर पढ़ें
मोबाइल में लगने वाली ग्लास की कीमत कितनी है, इस पोस्ट को जरूर पढ़ें
मित्रो आज हम बात करने वाले है मोबाइल में लगने वाली ग्लास प्रोटेक्टर की. यदि कोई भी आम आदमी एक नया मोबाइल फ़ोन खरीदता है. तो उस फ़ोन को वो सम्भाल के चलाता है और उस फ़ोन के प्रोटेक्ट के लिए पैसे भी खर्च करते है. सबसे पहले मोबाइल के ऊपर स्क्रीन प्रोटेक्टर लगाते है, उसके बाद मोबाइल कवर. यदि हम स्क्रीन प्रोटेक्टर ग्लास की बात कर रहे है, तो शायद ही आपको पता हो की ग्लास की असली कीमत मात्र 11 रुपया है. जिसे आम आदमी अपने मोबाइल पे 50 रूपये से लेकर 100 तक लगाते है. यदि कोई आम आदमी किसी चमचमाती दूकान में जाकर ग्लास लगवाता है, तो उसे 500 तक खर्च करने पर जाते है. हालांकि ग्लास एक ही होता है, बस उस ग्लास की अच्छि पैकेजिंग होती है और उस ग्लास पे उसका दाम प्रिंट होता है. जिसके चक्कर में आम आदमी फाश जाता है. हालांकि उनकी भी कोई गलती नही है, जब कोई असम आदमी 10 हजार का कोई फ़ोन खरीदता है तो वो बड़े दुकानों वालो पर ज्यादा भरोसा करते है. वे सोचते है उनके पास इस लोकल ग्लास से भी अच्छि ग्लास होगी.