गूगल के यह फ़ोन हैं एप्पल से भी महंगे, पिक्सेल 2
गूगल के यह फ़ोन हैं एप्पल से भी महंगे, पिक्सेल 2 google pixel 2 full specification
आख़िरकार नए गूगल स्मार्टफ़ोनों का इंतज़ार समाप्त हुआ | गूगल ने सैन फ्रांसिस्को में Pixel 2 और Pixel 2 XL लांच किये, जो कि पिछले वर्ष इसी तिथि पर लांच हुए Pixel स्मार्टफ़ोनों के सक्सेसर हैं | दोनों स्मार्टफ़ोनों में आपको लगभग समान स्पेसिफिकेशन ही मिलेंगे, इनमें अंतर है, तो केवल डिस्प्ले और बैटरी का | Pixel 2 की कीमत 649 डॉलर से आरम्भ होती है, जबकि Pixel 2 XL की आरम्भिक कीमत 849 डॉलर है
google pixel 2 price in india google pixel 2 price and specification
दोनों ही स्मार्टफ़ोन 64GB और 128GB के स्टोरेज विकल्पों में पहले ऑस्ट्रेलिया, भारत, यू.एस., यू,के, और कैनाडा में उपलब्ध होंगे, उसके पश्चात अन्य देशों में | भारत में Pixel 2 की कीमत 61,000 से आरम्भ होगी, जबकि Pixel 2 XL को आप 73,000 रूपए में प्राप्त कर पायेंगे | दोनों Pixel 2 स्मार्टफोन एल्युमीनियम से बने हैं, जिन पर हाइब्रिड कोटिंग है और इनमें एक्टिव एज है, जिन्हें स्क्वीज़ करने पर गूगल असिस्टेंट खुलता है | Pixel 2 रोज़ाना इस्तेमाल के लिए एक अच्छी चीज़ है, जो वज़न में हल्का भी है और एक हाथ द्वारा आप इसका प्रयोग आसानी से कर सकते हैं | वहीँ Pixel 2 XL इसके मुकाबले में थोड़ा भारी भी हो जाता है और थोडा बड़ा भी है, लेकिन जिन्हें दिखाने का शौक है, ये उनके लिए बहुत बेहतर विकल्प है |Pixel 2 में 5 इंच की फुल एचडी अमोलेड डिस्प्ले है और दूसरे Pixel 2 XL में 6 इंच की क्वाड एचडी+ pOLED डिस्प्ले है | दोनों ही स्मार्टफोनों की स्क्रीन पर सुरक्षा हेतु कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 लगाया गया है | इन दोनों स्मार्टफोनों में 12.2 MP के रियर कैमरे हैं जो एलईडी फ़्लैश लाइट, f/1.8 अपर्चर, 4K विडियो रिकॉर्डिंग और लेज़र + ड्यूल पिक्सेल फेज डिटेक्शन जैसे फ़ीचर्स के साथ आते हैं |
दोनों स्मार्टफ़ोनों के फ्रंट और रियर कैमरों द्वारा आप ब्ल्रर्ड (धुंधले) बैकग्राउंड के साथ तस्वीरें ले सकते हैं | साथ ही इनमें एक नया मोशन फ़ोटोज़ फ़ीचर भी शामिल है जो आपके एक फोटो शॉट के आस-पास की कुछ सेकंडों की विडियो भी शूट करेगा | इन कैमरों द्वारा आप असीमित फुल रेसोल्यूशन की तस्वीरें व विडियो ले सकते हैं | Pixel 2 और Pixel 2 XL ओक्टा कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर द्वारा संचालित होते हैं, जिनमें अड्रेनो 540 जीपीयू और 4GB की रैम भी समाहित है | ये दोनों ही स्मार्टफोन नवीनतम सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.0 ओरियो पर चलते हैं तथा इनमें सुरक्षा हेतु फिंगरप्रिंट सेंसर भी निहित है, जो रियर पैनल पर मौजूद है |
गूगल Pixel 2 XL जो फुल व्यू डिस्प्ले के साथ आता है, में 3520 mAh की बैटरी है और Pixel 2 में 2700 mAh की बैटरी निहित है | दोनों हैंडसेट्स की बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती हैं | कनेक्टिविटी की बात करें तो ये दोनों फ़ोन 4G VoLTE सपोर्ट के साथ आते हैं, लेकिन इनमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की कमी आपको अवश्य खलेगी | अन्य कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 802.11 ac मिमो, ब्लूटूथ 5 LE, यूएसबी टाइप C पोर्ट और एनएफसी शामिल हैं |
